मानव समाज की जटिल संरचना के कारण वर्ग को परिभाषित करना एक दुष्कर कार्य रहा है। एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोश्ल साइन्स में वर्ग को इस प्रकार परिभाषित किया गया है,आधुनिक समाज में वर्ग व्यक्तियों के ऐसे समूहों को खा जा सकता है, जिसके पेशे, पैसे तथा शिक्षा की समानता, तुल्यता हो, समान जीवन शैली, विचार, भावनाएँ और व्यवहार के समान रूप हों और जो इनमें से किसी एक अथवा सभी आधारों पर परस्पर समान शर्तों पर मिलते हों तथा आदर करते हों। |