अध्यापक द्वारा प्रदत्त विभिन्न मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, वातावरणीय, व्यवसायिक अभिवृत्ति एवं संवेदी आदि तत्वों के प्रति वरीयताओं का कुल योग उसकी कार्य शैली को व्यक्त करता है| कार्यशैलियों में व्यक्ति की जैविक – शारीरिक संरचना, मस्तिष्क कार्यात्मकता, संवेदी रूपात्मकता शारीरिक आवश्यकता, वातावरणीय वरीयता, सामाजिक पक्ष, व्यावसायिक अभिवृत्तियों एवं संवेद जैसे शैली अनुबन्धित तत्वों का समावेश होने के कारण सटीक सुचनाएँ प्राप्त हो सकती हैं| |