कृषि भूमि उपयोग को भौतिक करकों की अपेक्षा सामाजिक एवं आर्थिक कारक अधिक प्रभवित करते हैं | नहरी सिंचाई के विकास ने अध्ययन क्षेत्र के भूमि उपयोग को प्रभावित किया है | यद्यपि वर्ष १६६८ से २००३ तक निरन्तर अकाल और सूखे की स्थिति में गांवों और अभिवृद्धि केन्द्रों की विकास प्रकिया को भी प्रभवित किया है | |