मनुष्य एक बुद्धिवान प्राणी है,तर्क के आधारपर सोचना,चिंतन करना उसकी विशेषता है | आज विज्ञान और तकनीकी के दुनिया में मानने से ज्यादा जानने को महत्त्व दिया जाता है कि आयुर्वेद का अध्ययन, अनुसन्धान ऐतिहासिक,पुरात्तीय,भाषाएँ,दार्शनिक ,धार्मिक एवं अध्यात्मिक दृष्टीयों से होना चाहिए | |