वर्तमान समय में उत्तरांचल में अनेक नाट्य संस्थाएँ है। आज उत्तरांचल के अनेक नवयुवक व नवयुवतियाँ राष्टीय नाट्य विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अनेक प्रतिभाएँ राष्टीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर या तो उत्तरांचल के रंगमंच के विकास में अपना योगदान दे रही है। उत्तरांचल से बाहर (उत्तरांचल अथवा अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर) अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दे रही है। इन सभी प्रतिभाओं के निर्माण में यहा¡ सक्रीय रंगमंचीय संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है। राष्टीय नाट्य विद्यालय में प्रशिक्षु-स्नातक की चयन प्रया अत्यन्त कठिन है, क्योंकि इसमें हजारों रंगकर्मियों के मध्य कड़ी प्रतियोगिता के पश्चात ही सफलता प्राप्त होती है। |