शरद जोशी जी का नाम व्यंग्य विधा में सम्मानपूर्वक लिया जाता है और व्यंग्य विधा में उनका अत्यंत्य महत्वपूर्ण स्थान है। व्यंग्य को एक नया रूप और विस्तृत आकार देने का कार्य शरद जोशी ने अपने लेखनी से किया है। विशिष्ट स्थान के अधिकारी शरद जोशी ने विविध पत्रिकाओं, निबन्धों, एकांकियों, कहानियों, नाटकों, दूरदर्शन धारावाहिकों, फिल्म लेखों में अपनी व्यंग्यधर्मिता का लाजवाब परिचय दिया है। उन्होंने अपनी जीवनकाल में पत्र-पत्रिकाओं तत्कालीन समस्याओं पर करारा व्यंग्य प्रहार किया। उनकी कलम केवल समस्या का चित्रण ही नहीं करती थी बल्कि उस समस्याओं को कुरेदती थी। लोग जितना समझते हैं, शरद जोशी का साहित्य उससे कहीं ज्यादा महान एवं विशाल है। |