ISSN No: 2231-5063
Useful Links
Article Details ::
Article Name :
संचार के सशक्त माध्यम के रूप में रेडियो (कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ के विषेश संदर्भ में)
Author Name :
धरवेश कठेरिया, निरंजन कुमार ,नीरज कुमार सिंह ,अनुपम राय ,रजनीश कुमार रत्नसेन भारती , अम्बरीश सिंह , अविनाश त्रिपाठी
Publisher :
Ashok Yakkaldevi
Article Series No. :
GRT-6527
Article URL :
Author Profile    View PDF In browser
Abstract :
आज हम जिस डिजिटल सूचना क्रांति के युग में है उस में रेडियो कहीं न कहीं पीछे छूटता नजर आ रहा था ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आना यह दर्शाता है कि संचार का यह माध्यम, सोशल मीडिया, टेलीविजन, समाचारपत्र से हट कर है इसीलिए उन्होंने अपने मन की बात लोगों तक पहुंचाने के लिए रेडियो माध्यम को चुना। रेडियो के प्रसार, पहुंच और लोकप्रियता में कुछ हद तक जो कमी नजर आ रही थी वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर आगमन से दूर हो गई है और रेडियो संचार के सशक्त माध्यम के रूप में अपना प्रसारण और जनसेवा कर रहा है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो माध्यम की शक्ति का उपयोग करते हुए देश के अंतिम नागरिक तक अपनी बात पहुंचाने का माध्यम रेडियो को ही चुना। मन की बात कार्यक्रम ने जहां कुछ हद तक रेडियो को लोगों के बीच चर्चा में ला दिया। वहीं रेडियो अपने उद्भव काल से ही जनजागरूकता जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ करता रहा हैं। 87 प्रतिशत तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि रेडियो आज भी ऐसे कार्यों को भलीभांति आगे बढ़ा रहा है। मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर प्रसारित होने वाला इस प्रकार का कोई नया कार्यक्रम नहीं है।
Keywords :
  • शक्ति,जनमत निर्माण,अभियान,स्ंवाद,स्वच्छता,तरंग,विचार-मंथन,सशक्त,न्यू मीडिया,सुलभ संचार,जागरूकता,एंकर,साक्षर- निरक्षर,संस्कृति,भाषा,लोकप्रियता,
Best Viewed in IE7+, Chrome, Mozilla Firefox. Copyright © 2012 lbp.world All rights reserved.