वैश्वीकरण किसी देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत करना है। यह वह प्रक्रिया है, जिसमें विश्व-बाजारों के मध्य पारस्परिक निर्भरता होती है और व्यापार किसी देश की सीमाओं में प्रतिबन्धित न रहकर विश्व-व्यापार में निहित तुलनात्मक लागत-लाभ दशाओं का विदोहन करने की दिशा में अग्रसर होता है। |