जयशंकर प्रसाद लिखित महाकाव्य ’कामायनी’ आधुनिक युग की सर्वश्रेष्ठ रचना है। इतना ही नही आचार्य तुलसीदास के रामचरितमानस के बाद ही सर्वश्रेष्ठ रचना के रूप ’कामायनी’ का उल्लेख किया जाता है। कामायनी में जयशंकर प्रसाद ने पौराणिक कथानक के माध्यम से प्रतिकात्मक रूप में मनोवैज्ञानिक धरातल पर मन की विविध वृत्तियों का अत्यंत मार्मिक चित्रण किया है। |